Saturday, 16 June 2012

Abhyudaya - Book 2 by Narendra Kohli



                                                       
 शीर्षक - अभुय्दय
लेखक - नरेन्द्र कोहली 

 अभ्युदय’ रामकथा पर आधारित हिन्दी का पहला और महत्वपूर्ण उपन्यास है। ‘दीक्षा’, ‘अवसर’, ‘संघर्ष की ओर’ तथा ‘युद्ध’ अनेक सजिल्द, अजिल्द तथा पॉकेटबुक संस्करण प्रकाशित होकर अपनी महत्ता एवं लोकप्रियता प्रमाणित कर चुके हैं। महत्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाओं में इसका धारावाहिक प्रकाशन हुआ है। उड़िया, कन्नड़, मलयालम, नेपाली, मराठी तथा अंग्रेजी से इसके विभिन्न खण्डों के अनुवाद प्रकाशित होकर प्रशंसा पा चुके हैं। इसके विभिन्न प्रसंगो के नाट्य रूपान्तर मंच पर अपनी क्षमता प्रदर्शित कर चुके हैं तथा परम्परागत रामलीला मण्डलियाँ इसकी ओर से आकृष्ट हो रही हैं। यह प्राचीनता तथा नवीनता का अद्भुत संगम है। इसे पढ़कर आप अनुभव करेंगे कि आप पहली बार ऐसी रामकथा पढ़ रहे हैं, जो सामयिक, लौकिक, तर्कसंगत तथा प्रासंगिक है। यह किसी अपरिचित और अद्भुत देश तथा काल की कथा नहीं है। यह इसी लोक और काल की, आपके जीवन से सम्बन्धित समस्याओं पर केन्द्रित एक ऐसी कथा है, जो सर्वकालिक और शाश्वत है और प्रत्येक युग के व्यक्ति का इसके साथ पूर्ण तादाम्य होता है। ‘अभ्युदय’ प्रख्यात कथा पर आधृत अवश्य है ; किन्तु यह सर्वथा मौलिक उपन्यास है, जिसमें न कुछ अलौकिक है, न अतिप्राकृतिक। यह आपके जीवन और समाज का दर्पण है। पिछले पच्चीस वर्षों में इस कृति ने भारतीय साहित्य में अपना जो स्थान बनाया है, हमें पूर्ण विश्वास है कि वह क्रमशः स्फीत होता जायगा, और बहुत शीघ्र ही ‘अभ्युदय’ कालजयी क्लासिक के रूप में अपना वास्तविक महत्व तथा गौरव प्राप्त कर लेगा।

इस पुस्तक में अन्तिम  2 भाग  युद्ध-1 एवं युद्ध-2 हैं।

नोट  : डाउनलोड  करने के बाद दोनों  भागो को एक फोल्डर में रख के पहले भाग को winrar  की सहायता  से extract करे। आप को एक पीडीऍफ़ फाइल मिल जाएगी 

Download Link : 

Part 1: http://www.ziddu.com/download/19672662/Abhudya_2.part1.rar.html
Part 2: http://www.ziddu.com/download/19672661/Abhudya_2.part2.rar.html


Mirror:

Part 1:http://cramit.in/fih7yljwwwte/Abhudya_2.part1.rar.html
Part 2:http://cramit.in/x224zeiobieh/Abhudya_2.part2.rar.html


1 comment:

  1. dear sir, links are not working

    please give a new link

    ReplyDelete